उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 4863 ग्राम पंचायतों में अभी नहीं हुआ शपथ ग्रहण, ये है वजह - उत्तराखंड न्यूज

कोरम पूरा न होने से कई ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्य बुधवार को शपथ नहीं ले पाए. जिस वजह से वहां अभी भी प्रशासक तैनात रहेंगे.

uttarakhand
उत्तराखंड

By

Published : Nov 28, 2019, 2:26 PM IST

देहरादून:हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों की 7485 ग्राम पंचायतों में से 2622 ग्राम पंचायतों में ही ग्राम पंचायत सदस्य शपथ ले पाए हैं. बाकी 4863 ग्राम पंचायतों में अभी भी प्रधान और पंचायत सदस्य शपथ नहीं ले पाए हैं. ऐसे में इन पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों की जगह प्रशासक तैनात रहेंगे. यही नहीं पंचायत के गठन के लिए दो तिहाई सदस्य न होने के चलते, ग्राम प्रधान और सदस्य शपथ ग्रहण नहीं कर पाए. ऐसे में वहां पंचायत की पहली बैठक भी आज नहीं हो पाई.

पढ़ें-अब टीकाकरण से नहीं छूटेगा कोई बच्चा, बड़े पैमाने पर शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष

गौर हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में तीन चरणों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव संपन्न हुए थे, लेकिन उस दौरान ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 30,797 पदों पर नामांकन न होने के चलते मतदान नहीं हो पाए थे. हालांकि इन पदों पर उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्तावित कार्यक्रम शासन को भेज दिया है. जल्द ही सरकार की सहमति मिलने के बाद चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे.

कहां कितनी पंचायतों का गठन बाकी-

अल्मोड़ा

924
ऊधम सिंह नगर 81
चंपावत 233
नैनीताल 329
पिथौरागढ़ 435
बागेश्वर 299
उत्तरकाशी 265
चमोली 433
टिहरी 550
देहरादून 111
पौड़ी 954
रुद्रप्रयाग 249

ABOUT THE AUTHOR

...view details