डोईवाला: बडोंवाला गांव में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोग गांव में सांपों के डर के साये में जीने को मजबूर हैं.
बता दें कि डोईवाला कोतवाली के बडोंवाला क्षेत्र में रविवार की शाम 42 वर्षीय कपिल राणा नाम के व्यक्ति को सफाई करते समय सांप ने काट लिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया था. वहीं, 2 दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहने के बाद सोमवार की रात कपिल की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो वन विभाग द्वारा अब तक सैकड़ों सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जा चुका है.