उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 48 नए संक्रमित - Speed of corona increased in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 318 हो गई है. वहीं, 29 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

CORONA PATIENTS FOUND IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 29, 2022, 7:22 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं, जबकि 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 299 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.26% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,575 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,656 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.75% है. वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है.

आज मिले 48 नए संक्रमित.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 30 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 2, चमोली में 1, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 3, पौड़ी में 1 और उधम सिंह नगर में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 215 हैं, जबकि रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री है.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन.

पढ़ें-उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने विपिन सांघी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में बुधवार को 8274 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 85,15,536 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,24,243 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,25,446 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,72,747 बच्चों को पहली डोज और 2,23,800 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details