देहरादूनःउत्तराखंड में पिछले 1 हफ्ते में 475 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम है. इसके अलावा 10 से 19 साल के बीच के 2,178 बच्चे एक हफ्ते में संक्रमित हुए हैं.
कोरोना महामारी का प्रकोप न केवल युवाओं या बुजुर्गों में दिखाई दे रहा है, बल्कि छोटे बच्चे भी संक्रमण की जद में बेहद तेजी से आ रहे हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने और सबसे ज्यादा प्रभावित होने की बात कही जा रही है, लेकिन मौजूदा समय में भी बच्चे संक्रमण से दूर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो, राज्य में अब तक 9 साल से कम उम्र के 5,615 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. खास बात यह है कि पिछले 7 दिनों में 9 साल से कम उम्र के 475 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.