उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिंताजनक: उत्तराखंड में 7 दिन में 9 साल से कम उम्र के 475 बच्चे संक्रमित - बच्चों में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा

उत्तराखंड में बच्चे तेजी से करोना से संक्रमित होते जा रहे हैं. पिछले 7 दिनों में 9 साल से कम उम्र के 475 बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 24, 2021, 6:55 AM IST

Updated : May 24, 2021, 7:58 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में पिछले 1 हफ्ते में 475 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम है. इसके अलावा 10 से 19 साल के बीच के 2,178 बच्चे एक हफ्ते में संक्रमित हुए हैं.

उत्तराखंड में 7 दिन में 9 साल से कम उम्र के 475 बच्चे संक्रमित

कोरोना महामारी का प्रकोप न केवल युवाओं या बुजुर्गों में दिखाई दे रहा है, बल्कि छोटे बच्चे भी संक्रमण की जद में बेहद तेजी से आ रहे हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने और सबसे ज्यादा प्रभावित होने की बात कही जा रही है, लेकिन मौजूदा समय में भी बच्चे संक्रमण से दूर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो, राज्य में अब तक 9 साल से कम उम्र के 5,615 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. खास बात यह है कि पिछले 7 दिनों में 9 साल से कम उम्र के 475 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे बच्चे

दूसरी तरफ 10 से 19 साल तक की उम्र के बच्चों में भी काफी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. राज्य में फिलहाल बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा 24,124 पहुंच गया है. खास बात ये है कि राज्य में लगातार 9 साल से कम उम्र के 50 से ज्यादा बच्चे रोज संक्रमित हो रहे हैं. यही नहीं 10 से लेकर 19 साल तक की उम्र के बच्चों के 200 से ज्यादा मामले रोज आ रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2021, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details