देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं, जबकि 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 325 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.60% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,983 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,043 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.81% है. वहीं, इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण. पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 30 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 4, पौड़ी में 2, और टिहरी में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 216 मरीज हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मिले 52 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 299
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में शुक्रवार को 15,168 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 85,56,777 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,33,666 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,26,662 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,76,606 बच्चों को पहली डोज और 2,42,028 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.