विकासनगर: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 47 ड्रॉपआउट बालिकाओं को विद्यालयों में प्रवेश देकर शिक्षा से जोड़ा दोबारा गया है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने ड्रॉप आउट बालिकाओं के बीच ड्रेस किट का वितरण किया.
विकासनगर के नगर पालिका टाउन हॉल में महिला एवं बाल विकास की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पछवा दून की 47 ड्रॉप आउट बालिकाओं को ड्रेस एवं शिक्षा किट का वितरण किया गया. इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार ड्रॉप आउट बालिकाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. लगभग 300 बालिकाएं ड्रॉपआउट की श्रेणी में हैं. जिन्हें शीघ्र ही शिक्षा से जोड़ा जाएगा.