उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: 47 ड्रॉपआउट छात्राओं का दोबारा हुआ एडमिशन

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विकासनगर में 47 ड्रॉपआउट छात्राओं का दोबारा स्कूलों में एडमिशन कराया गया है.

Vikasnagar News
विकासनगर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:39 PM IST

विकासनगर: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 47 ड्रॉपआउट बालिकाओं को विद्यालयों में प्रवेश देकर शिक्षा से जोड़ा दोबारा गया है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने ड्रॉप आउट बालिकाओं के बीच ड्रेस किट का वितरण किया.

विकासनगर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन.

विकासनगर के नगर पालिका टाउन हॉल में महिला एवं बाल विकास की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पछवा दून की 47 ड्रॉप आउट बालिकाओं को ड्रेस एवं शिक्षा किट का वितरण किया गया. इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार ड्रॉप आउट बालिकाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. लगभग 300 बालिकाएं ड्रॉपआउट की श्रेणी में हैं. जिन्हें शीघ्र ही शिक्षा से जोड़ा जाएगा.

विकासनगर में राज्यमंत्री रेखा आर्य.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद

कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महत्वपूर्ण योजना है. इसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कई योजनाएं संचालित की गई हैं. जिसके क्रम में 47 ड्रॉप आउट बालिकाओं को पुनः प्रवेश देकर उन्हें शिक्षा से जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details