उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 46 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जरूरतमंदों के बीच बांटा गया राशन

मसूरी में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.

46-people-corona-reports-found-positive-in-mussoorie
मसूरी में 46 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 12, 2021, 9:21 PM IST

मसूरी: बुधवार को मसूरी में 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है. बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए 126 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें से 7 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 10 व 11 मई को आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 39 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पत्रकारों को लगी वैक्सीन

मसूरी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. बुधवार को कई पत्रकारों के साथ स्थानीय लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. यहां जल्द ही 18+ वैक्सीन भी शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

बांटे गये उच्च क्वालिटी के मास्क

मसूरी में डॉ सुनील सेनन और डॉ वीनू सेनन के सहयोग से अधिशासी अधिकारी आशुतोष द्वारा कोरोना काल में फ्रंटलाइन के कर्मचारियों को उच्च क्वालिटी के मास्क बांटे गये. सभी को कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ड्यूटी करते समय सभी लोग मास्क जरूर पहने 2 गज की दूरी का हर हाल में पालन करें.

कोरोना कर्फ्यू से प्रभावित गरीब तबका

कोरोना संक्रमण के तहत लगे कोरोना कर्फ्यू के चलते सबसे अधिक प्रभाव मसूरी के मजदूरों व छोटे दुकानदारों, रिक्शा चालकों पर पड़ रहा है. इन सभी के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. यहां तक कि रोजी रोटी के लाले पड़ गये हैं. हालांकि इस संकट की घड़ी में अधिकतर व्यवसायियों पर प्रभाव पड़ रहा है. लेकिन गरीब तबका इस संकट से जूझने को मजबूर हो रहा है. ऐसे में अभी तक उनको किसी प्रकार की सहायता नही मिल रही है.

पढ़ें-देहरादून पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

कैसे होगा जीवन यापन

मसूरी शहर के माल रोड पर पटरी लगा अपने परिवार का पोषण करने वाले भुवनेश्वर प्रसाद बलोनी का कहना है कि कोरोना महामारी का सबसे बुरा असर गरीब वर्ग पर पड़ रहा है, क्योंकि उनकी दुकानें नहीं लग रही हैं. जिससे उनके सामने झेलना पड रहा है. रिक्शा चालकों कहना है बीते साल विभिन्न संसथाओं ने राशन आदि वितरित किया था. जिससे किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल लिया, लेकिन इस बार तो अभी तक किसी भी संस्था या सरकार की ओर से किसी तरह की मदद नहीं दी गई है. जिससे भूखों मरने की नौबत आ गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता ने बांटा राशन

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंद 250 से अधिक लोगों को राशन वितरित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के काम धंधे बंद हो गये हैं. वे परेशानी में जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे समय में गरीबों की मदद करना जरूरी है. सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने पुलिस प्रशासन से अनुमति लेने के बाद पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी, लंढौर बाजार, बार्लोगंज और झड़ी पानी क्षेत्र में राशन वितरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details