देहरादूनःप्रदेश के कई महाविद्यालय बीते लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. सबसे ज्यादा कमी पहाड़ों में स्थित महाविद्यालयों में है, लेकिन अब पहाड़ों के महाविद्यालयों को कुछ राहत देने की कोशिश की गई है. इसके तहत विभिन्न महाविद्यालयों से 45 संविदा कर्मी शिक्षकों को पहाड़ के महाविद्यालयों में भेजा गया है. जबकि, उनके स्थान पर अस्थायी व्यवस्था के तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति करने के भी आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि, पहाड़ों में स्थित महाविद्यालयों में शिक्षकों के 100 से भी ज्यादा पद खाली हैं. ऐसे में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों की तैनाती पहाड़ में की गई है. हालांकि, महाविद्यालयों में शिक्षकों के स्थायी नियुक्ति को लेकर अभी मामला लटका हुआ है.