उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरीः पहाड़ के डिग्री कॉलेजों को मिले 45 शिक्षक, दूर होगी शिक्षकों की कमी - महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी

पहाड़ों में स्थित महाविद्यालयों में शिक्षकों के 100 से भी ज्यादा पद खाली हैं. ऐसे में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से निर्देश जारी करते हुए 45 शिक्षकों की तैनाती पहाड़ में की गई है.

शिक्षक

By

Published : Oct 16, 2019, 11:34 PM IST

देहरादूनःप्रदेश के कई महाविद्यालय बीते लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. सबसे ज्यादा कमी पहाड़ों में स्थित महाविद्यालयों में है, लेकिन अब पहाड़ों के महाविद्यालयों को कुछ राहत देने की कोशिश की गई है. इसके तहत विभिन्न महाविद्यालयों से 45 संविदा कर्मी शिक्षकों को पहाड़ के महाविद्यालयों में भेजा गया है. जबकि, उनके स्थान पर अस्थायी व्यवस्था के तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति करने के भी आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि, पहाड़ों में स्थित महाविद्यालयों में शिक्षकों के 100 से भी ज्यादा पद खाली हैं. ऐसे में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों की तैनाती पहाड़ में की गई है. हालांकि, महाविद्यालयों में शिक्षकों के स्थायी नियुक्ति को लेकर अभी मामला लटका हुआ है.

ये भी पढे़ंःWorld Food Day: देश में हर दिन 244 करोड़ का खाना होता है बर्बाद, देखें ईटीवी भारत का रियलिटी चेक

ऐसे में अस्थायी तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति कर छात्रों को कुछ हद तक शैक्षणिक कार्यों में फायदा देने के प्रयास किए गए हैं. वहीं, महाविद्यालयों में शिक्षकों के पदों के लिए लोक सेवा की ओर से चयन किया जाना है. तब तक अस्थायी व्यवस्था उच्च शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details