देहरादून:विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित सूरज सिंह ने एसएसपी से शिकायत की है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. सूरज का आरोप है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंट ने उसे और उसके दो दोस्तों से 45 लाख की रकम ली थी. विदेश में फंसे सूरज और उसके दोस्त किसी तरह से देहरादून पहुंचे. वहीं आरोपी ने रकम लौटाने से मना कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी है.
सूरज सिंह ने एसएसपी को बताया कि एक परिचित ने कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे और उसके दो दोस्तों से 45 लाख रुपए लिए थे. वहीं एजेंट ने उन तीनों को थाईलैंड का टिकट देते हुए कहा कि वहां से उनका एजेंट उन्हें कनाडा भेज देगा. सूरज समेत उसके दो दोस्त नरेंद्र और प्रदीप आरोपी की बातों में आ गए. 28 जुलाई 2019 को आरोपी ने तीनों दोस्तों को टिकट देकर थाईलैंड भेज दिया. जहां उसके एजेंट ने फर्जा वीजा थामा दिया. जब तीनों को वहां कोई नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने परिजनों से संपर्क किया. परिजनों की मदद से तीनों देहरादून लौट आए.