देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4482 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 20,620 हो गई है. जबकि, 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1865 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 13.50% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,77,731 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,41,797 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 90.49% हो गया है. बीते 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 3, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 1 और विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,450 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.97% है.
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति. ये भी पढ़ेःहिमालय के इस पौधे से फुर्र होगा कोरोना! जानिए कैसे
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 1687 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चंपावत में 104, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी में 157, उधम सिंह नगर में 398 और उत्तरकाशी में 45 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
उत्तराखंड में ओमीक्रोन की स्थितिःउत्तराखंड में ओमीक्रोन के अब तक कुल 93 मामले आ चुके हैं. बीते 16 जनवरी को 85 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. नए साल के शुरूआत से पहले ही चार ओमीक्रोन के मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि बाकी 4 मरीज भी 14 दिन के आइसोलेशन के बाद ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में मंगलवार को 41,284 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 67,56,707 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,61,252 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति. नैनीताल में एसडीएम समेत 62 लोग कोरोना पॉजिटिवःनैनीताल जिले में आज एसडीएम समेत 62 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट को सर्दी जुकाम बुखार की समस्या थी. जिन्होंने बीडी पांडे में अपना RT PCR टेस्ट कराया. जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव निकले. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है. एसडीएम के पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेःउत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर, 15 से ज्यादा कर्मी संक्रमित
इसके अलावा नैनीताल के भवाली क्षेत्र में भी 32, खैरना में 5 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी की बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से भवाली में RT PCR जांच की गई थी. जिसमें से 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है. सभी की स्वास्थ्य निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो रोजाना पॉजिटिव लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे.