देहरादून:उत्तराखंड में मानसून हर साल अपने साथ तबाही की कुछ भयावह तस्वीर लेकर आता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. रविवार को उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील क्षेत्र में बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे है. वहीं अगर नुकसान की बात करें तो इस आपदा में तकरीबन 80 से 100 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त. पढ़ें- उत्तरकाशी में जल प्रलय, 10 लोगों की मौत की पुष्टि, 7 लापता
देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों साल के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश कहर बनकर टूट रही है. अब भी बादल शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस सीजन में अब तक दैवीय आपदा में कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकड़ा मानसून खत्म होने के बाद ही सामने आ पाएगा, लेकिन रविवार को उत्तरकाशी जिले में जो आपदा आई है उसमें करीब 80 से 100 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान है.
पढ़ें-उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान, पलभर में मलबे में दब गईं कई जिंदगियां
आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि उत्तकाशी के आराकोट में बदल फटने की वजह से कई पुल, हाई-वे, जिला मार्ग, गैर सरकारी, सरकारी भवनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. जिसकी अनुमानित लागत 80 से 100 करोड़ रुपए लगाई जा रही है.