देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं, जबकि 42 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 316 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.81% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,619 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.81% है. वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 26 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, बागेश्वर में 1, चंपावत में 1, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 5, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला है. राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 217 हैं, जबकि रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो चुका है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पढ़ें-उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने विपिन सांघी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में गुरुवार को 7,846 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 85,19,481 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,25,180 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,25,561 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,73,038 बच्चों को पहली डोज और 2,25,295 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन