उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 घंटे में मिले कोरोना के 43 नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत, एक्टिव केस 659

27 जुलाई को उत्तराखंड में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 659 है.

Uttarakhand Corona Tracker
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jul 27, 2021, 6:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का खतरा कम तो हो गया है, लेकिन अभी टला नहीं है. एक्टिव केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार 27 जुलाई की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 52 मरीज मंगलवार को रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 659 है.

उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी दर भी 0.15% है. इसके अलावा रिकवरी दर 95.89% है. डेथ रेट की बात करें तो प्रदेश में 2.15% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,41,874 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3,27,818 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 7,361 है.

आंकड़ों पर एक नजर:27 जुलाई को अल्मोड़ा में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. वहीं बागेश्वर में दो, चमोली में एक, देहरादून में सात, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में तीन, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी गढ़वाल में एक, उधमसिंह नगर में 11 मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं आया है.

वैक्सीनेशन की बात करे तो प्रदेश में 27 जुलाई को 40,946 को टीका लगा है. अभीतक प्रदेश में 13,64,367 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details