ऋषिकेश:जर्मन विकास बैंक (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत ऋषिकेश नगर निगम के सभी वार्डों और खदरी खड़गमाफ ग्रामीण क्षेत्र में पहले चरण में 428 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने है. साथ ही पंपिंग स्टेशन और एसटीपी प्लांट निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाना है. यह बात आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल निगम के उच्च अधिकारियों के संग बैठक के बाद कहे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के रूप में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलने जा रही है.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू संस्था के द्वारा 428 करोड़ रुपए की लागत से काम शुरु होने जा रहै है. पहले चरण में ऋषिकेश के सभी नगर निगम वार्डों सहित खदरी खड़गमाफ ग्रामीण क्षेत्र में 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाए जाने और पंपिंग स्टेशन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु योजना को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिसमें जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू संस्था और भारत सरकार के बीच लोन एग्रीमेंट भी हस्ताक्षरित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि योजना के बनने से सीवर की समस्या का पूर्ण निदान हो जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि दूसरे चरण में 95 करोड़ रुपये की लागत से गुमानीवाला, अन्य ग्रामीण क्षेत्र में सीवर लाइन और अन्य कार्यों के संबंध में कार्य योजना जर्मन विकास बैंक (केएफडब्ल्यू) को भेजी गयी है. जिस पर स्वीकृति आनी बाकी है.
पढ़ें:ऋषिकेश: आवास विकास और भरत विहार इलाके में टहलता दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीर