ऋषिकेश: मुनिकी रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजल्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज दूसरा दिन है. इस योग महोत्सव में लगातार योग साधकों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, अब तक 427 योग साधकों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है.
योग महोत्सव के दूसरे दिन 427 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन. 1 से 7 मार्च तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में योग साधकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. आज दोपहर तक लगभग 70 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. वहीं, महोत्सव के पहले दिन 357 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और आज दूसरे दिन कुल मिलाकर योग साधकों की संख्या 427 हो गई है.
वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम के सहायक महाप्रबंधक आरपी ढ़ौंडियाल ने बताया कि लगातार योग साधकों की संख्या बढ़ रही है. गंगा रिजॉर्ट में योग की शिक्षा देने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से ग्रुप होते हैं. वहीं, आज श्री श्री रविशंकर के द्वारा भी वर्चुअल उद्बोधन दिया गया. इसके साथ ही उषा माता सहित कई लोगों ने योग साधकों को योग के गुर भी सिखाए.
ये भी पढ़ेंःतीर्थनगरी में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज, नहीं पहुंचे विदेशी साधक
वहीं, गढ़वाल मंडल विकास के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि आज शाम गंगा आरती के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे.