देहरादून :उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से उत्तराखंड चारधाम यात्रा को प्रदेश स्तर पर शुरू कर दिया है. जिसके बाद बुधवार से चारो धामों में आवाजाही शुरू हो गयी है. इसी क्रम में पहले दिन कुल 422 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किये, जिसमें बदरीनाथ धाम में 154, केदारनाथ धाम में 165, गंगोत्री धाम में 55 और यमुनोत्री धाम में 48 श्रद्धालु पहुंचे.
चारधाम के दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्री उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर रजिस्टर कर ई-पास प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही मंदिरों में मूर्तियों को छूना, प्रसाद वितरण पर रोक है. यही नहीं, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए घंटियों को कपड़े से ढका गया है.