उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में एक दिन में कोरोना संक्रमण के आए 42 मामले

शुक्रवार को देहरादून में 42 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सभी पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.

dehradun corona updates, देहरादून में कोरोना के मामले
देहरादून में कोरोना के मामले.

By

Published : May 30, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:18 PM IST

देहरादून: लगातार प्रवासियों के राज्य में आने से कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में 42 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें अधिकतर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई या दिल्ली रेड जोन से है. देहरादून में सभी 42 कोरोना पॉजिटिव रायपुर स्टेडियम में क्वारंटाइन थे. सभी के सैंपल आशा रोड चेकपोस्ट पर लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है. सभी को दून अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.

पहले ऋषिकेश AIIMS में आठ लोगों के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसमें से चार हरिद्वार के हैं और बाकी टिहरी, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग के मामले हैं. इसके साथ ही अब देहरादून में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 145 पहुंच चुका है. 145 केस में से 24 केस ऐसे हैं जो देहरादून जनपद से बाहर के हैं. रुद्रप्रयाग के पांच केस, चमोली के 4 केस, उत्तराकाशी के दो, पौड़ी के तीन, हरिद्वार के दो और टिहरी का एक केस है. साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पांच और दिल्ली का एक केस है. यह सभी मिलाकर कुल 24 केस देहरादून जनपद के बाहर के हैं .

देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामले.

यह भी पढ़ें-नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, एक दिन में 498 गिरफ्तार

इन सब को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा और जो लोग बाहर के क्षेत्र से होंगे उनके क्षेत्रों में भी कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. वहीं जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सभी पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आएं लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है, जिससे सभी कै सैंपल लिए जा सके और जहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उन सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details