देहरादून:देश के साथ-साथ अब प्रदेश में भी कोरोना महामारी तांडव मचाने लगी है. हर रोज श्मशानों में जलती लाशों की तस्वीरें, अब लोगों को डराने लगी हैं. प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा इस बात की तस्दीक कर रहा है कि प्रदेश में हालात सही नहीं हैं.
हर रोज श्मशान घाट और कब्रिस्तान में पहुंचने वाली लाशों की संख्या खौफ पैदा कर रही है. शहरी विकास विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े अनुसार 12 दिनों के भीतर 4197 शवों का अंतिम संस्कार पूरे प्रदेश के 295 श्मशान घाट और कब्रिस्तान में किया गया है.
शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने पूरे प्रदेश के 91 शहरी निकायों में मौजूद श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों का आंकड़ा जारी किया. जो बेहद ही डराने वाला है. शहरी विकास विभाग के आंकड़े के अनुसार पूरे प्रदेश में 20 अप्रैल से लेकर 2 मई तक यानी 12 दिनों के भीतर 4197 शवों का अंतिम संस्कार प्रदेश के 295 श्मशान घाट और कब्रिस्तनों में किया गया है.