उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अदम्य साहस के लिए सम्मानित हुए 41 बहादुर सैन्यकर्मी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 41 सैन्यकर्मियों को अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा 16 उत्कृष्ट सैन्य यूनिट को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.

By

Published : Feb 18, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:32 PM IST

DEHRADUN
सैन्यकर्मियों को मिला सम्मान

देहरादून: राजधानी के क्लेमेनटाउन स्थित गोल्डन डिवीजन में सेना की पश्चिमी कमान की ओर से 41 सैन्यकर्मियों को अदम्य साहस और विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा 16 उत्कृष्ट सैन्य यूनिट को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने सेना के वीर जवानों को सम्मानित किया. इस दौरान सात को विशिष्ट सेवा पदक, 32 को सेना मेडल वीरता और दो को सेना मेडल उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान प्रदान किया गया. इन सभी को विशिष्ट सेवा पदक, सेना मेडल वीरता और सेना मेडल उत्कृष्ट सेवा से पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़े:20 तक चाहते हैं 20 प्रतिशत की छूट तो जल्दी जमा करें हाउस टैक्स

पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने कहा कि भारत और भारतीय सेना किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यदि पड़ोसी राज्यों की ओर से भारत को किसी तरह की चुनौती दी जाती है तो भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details