उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम में अब तक 400 से ज्यादा शिकायत दर्ज - देहरादून न्यूज़

राजधानी देहरादून स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में मौजूद चारधाम यात्रा कॉल सेंटर में बीती 18 मार्च से लेकर अब तक 400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. जिसमें 150 विदेशी यात्रियों द्वारा भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Apr 9, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 9:02 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच आज भी प्रदेश में विभिन्न राज्यों और विभिन्न देशों से आए लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में ये लोग लगातार अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए कॉल सेंटर्स में संपर्क साधकर अपनी समस्याएं रख रहे हैं.

राजधानी देहरादून स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में मौजूद चारधाम यात्रा कॉल सेंटर में बीती 18 मार्च से लेकर अब तक 400 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. जिसमें 150 विदेशी यात्रियों द्वारा भी दर्ज कराई गई हैं.

चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम में 400 से ज्यादा शिकायत दर्ज
चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि उनके पास लगातार प्रदेश में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं. इसमें ज्यादातर शिकायत खाने-पीने की वस्तुओं की कमी से जुड़ी है. जिसे तुरंत जिला प्रशासन की मदद से पूरा किया जा रहा है.

पढ़े: लॉकडाउन पर UKD का सरकार को समर्थन, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

वहीं, अब तक 150 से ज्यादा विदेशी पर्यटक भी कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. विशेषकर विदेशी पर्यटकों की ज्यादातर समस्या यह है कि वह जिन होटलों में रुके हुए हैं, वहां के होटल मालिक जबरन उन्हें या तो होटल खाली करने को कह रहे हैं या फिर जबरन स्वास्थ्य जांच करने को कह रहे हैं.

जबकि स्वास्थ्य महकमे की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि यदि किसी में कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत स्वास्थ जांच के लिए भेजा जाएगा.

Last Updated : Apr 9, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details