देहरादून:सामान्य दिनों की अपेक्षा इस दीपावली पर 40 फीसदी ज्यादा शिकायतें पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचनाओं के आधार पर रजिस्टर्ड की गयीं. दीपावली पर रात 12:00 बजे तक 112 हेल्पलाइन पर प्रदेशभर से कुल 4594 अलग-अलग तरह की शिकायतें प्राप्त हुईं.
इनमें से 4267 शिकायतों को संबंधित थाना चौकी द्वारा अटेंड कर पुलिस ने मदद पहुंचाई. जबकि इनमें से 1010 ऐसी शिकायतें पाई गई, जिन्हें सही पाते हुए 112 द्वारा 24 घंटे के दरमियान एक्शन लिया गया. 8 इमरजेंसी शिकायतें भी प्राप्त हुईं. इन शिकायतों पर जांच के बाद स्थानीय पुलिस से मदद पहुंचाई गई.
पढ़ें:रुड़कीः सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली दोनाली बंदूक, मचा हड़कंप
उत्तराखंड डायल 112 प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज रावत ने कहा कि दीपावली के दिन आने वाली अधिकांश शिकायतें मारपीट, झगड़ा, शराब पीकर उत्पात मचाने, रोड एक्सीडेंट और महिला अपराध से जुड़ी रहीं. हालांकि, इनमें से केवल 1010 शिकायतों को ही प्रथम दृष्टया में सही पाते हुए केस रजिस्टर के लिए सम्बंधित थाने को लिखा गया. वहीं, दीपावली के दिन इमरजेंसी से संबंधित 8 कॉल प्राप्त हुई, जिनमें जांच कर पुलिस द्वारा मदद पहुंचाई गई.
दीपावली के दिन डायल 112 को इस बार एसएमएस और ईमेल द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई. डायल 112 इंचार्ज मनोज रावत के मुताबिक औसतन सामान्य दिनों में जहां लगभग 4000 शिकायतों में से वास्तविक रूप में सही 500 से 600 मामले को ही सही देखते हुए संबंधित थाने को केस रजिस्टर्ड के लिए लिखा जाता था, लेकिन इस बार यह संख्या 1010 की रही.
डायल 112 में इन जिलों से ज्यादा शिकायतें:देहरादून में 383, हरिद्वार में 230, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर में 12, चमोली में 21, चंपावत में 11, नैनीताल में 116, पौड़ी में 36, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर में 179 और उत्तरकाशी में 7 शिकायतें मिली.
दीपावली पर मिली मुख्य शिकायतें:मारपीट-झगड़ा की 408, महिला अपराध की 127, रोड एक्सीडेंट की 27, ऐंबुलेंस हेल्प की 12, फोन पर तंग करना की 12, उपद्रव की 48, बदसलूकी की 33, साइबर क्राइम की 2, आगजनी की 41, जुआ की 41, अवैध खनन की 7, बच्चे और सिनियर सिटीजन से जुड़े अपराध की 78, गुमशुदगी की 13, ड्रंक एंड ड्राइवर की 1, धमकी की 17 और नशा तस्करी की 14 शिकायतें मिली है.