मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद आंकड़ा 350 से जयादा को पार कर गया है. मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' का हर हाल में पालन करें और बेवजह घर से बाहर ना जाएं.
मसूरी में लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को मसूरी बार्लोगंज क्षेत्र में सभासद सरिता कोहली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर कैंप लगाया गया, जिसमें करीब 40 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.