देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. अमृत रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरी सरकार सकते में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंत्री सतपाल महाराज के घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया है.
अमृत रावत को ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही अमृता रावत के संपर्क में आए सभी 40 लोगों को भी देहरादून के एक होटल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा सभी के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज गए हैं.