देहरादून:उत्तराखंड में हर रोज कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 40 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 123 हो गई. वहीं, 68 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
देश-दुनिया में आतंक मचाने वाला वैश्विक महामारी एक बार फिर से दस्तक देने लगा है. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर आपात स्थिति नहीं है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है.
ये भी पढ़ें:WHO ने कोविड महामारी का दर्जा घटाया, यह अब आपात स्थिति नहीं