उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज कोरोना के 40 नये मामले आये सामने, 217 पहुंची संक्रमितों की संख्या - Corona cases in Uttarakhand

आज प्रदेश में कोरोना के 40 नये मामले आये सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 217 पहुंच गई है. राजधानी देहरादून से सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

Corona in Uttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना

By

Published : May 3, 2023, 6:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दिनों दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. चारधाम यात्रा के बीच कोरोना के मामलों का बढ़ना सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. आज उत्तराखंड में कोरोना के 40 नए मामले सामने आये हैं. आज कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 44 रही. अगर प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 217 एक्टिव मरीज हैं.

कोरोना से पिछले 24 घंटों में कोई भी मौत नहीं हुई है. जिलेवार अगर आंकड़ों का बात करें तो आज सबसे ज्यादा कोरोना के केस देहरादून में मिले हैं. देहरादून में आज कोरोना के 17 केस मिले हैं. इसके बाद नैनीताल जिले में कोरोना के 4 मामले सामने आये हैं, जो कि चिंताजनक है. रुद्रप्रयाग और चमोली में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ये दोनों ही जिले चारधाम यात्रा के मुख्य जिले हैं. उत्तरकाशी जिले में आज कोरोना के 12 मामले सामने आये हैं. हरिद्वार जिले से कोरोना का एक मामला सामने आया है.

पढ़ें-कैबिनेट बैठक: छाया रहा मंत्री प्रेमचंद 'पिटाई' मुद्दा, 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई चारा नीति को मंजूरी सहित ये रहे Key Points

बता दें प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में अलग से बेड्स की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर भी सभी से एहतियाती कदम उठाने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details