देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है. हर दिन सरकार और विभाग लगातार इससे निपटने के लिए रणनीति बना रहे हैं. आज भी इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया ब्रीफिंग की. जिसके जरिये प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गई. बताया गया कि अगले कुछ दिनों में 1400 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे. जिसके लिए राज्य सरकार ने 40 करोड़ की धनराशि डीआरडीओ को जारी कर दी है.
सचिवालय में मीडिया ब्रीफिंग करते हुए अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने बताया कि प्रदेश में कोविड संबंधी व्यवस्थाओं में और तेजी लाने के लिए नोडल अफसरों की तैनाती की गई है. राज्य सरकार अपनी व्यवस्थाओं के साथ ही सीएसआर के माध्यम से भी मेडिकल इक्विपमेंट्स जुटाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर तमाम सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जा रहा है.
पढ़ें-ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर
इसके अलावा सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश में राज्य सरकार लगातार ऑक्सीजन बेड, आईसीयू की व्यवस्था कर रही है. अगले कुछ दिनों में 1400 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे. जिसके लिए राज्य सरकार ने 40 करोड़ की धनराशि डीआरडीओ को जारी कर दी है. अब तक प्रदेश में 39 लाख लोगों के सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं.
सचिव अमित नेगी ने प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन हेतु तीन लाख वैक्सीन प्राप्त हो चुकी हैं. इसके अलावा 18 साल से 45 वर्ष की उम्र में लोगों के वैक्सीनेशन हेतु 100 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी कर दिए गए हैं. सचिव नेगी ने बताया कि प्लाज्मा डोनेशन हेतु पोर्टल की व्यवस्था की गई है. जिसका अच्छा रिस्पॉस मिलने लगा है. इसके साथ ही ई- संजीवनी पोर्टल के माध्यम से रोजाना दो हजार से ज़्यादा लोगों को घर बैठे मुफ़्त उपचार मिल रहा है.