उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत, चालक गिरफ्तार - road accident in dehradun

देहरादून में सड़क हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
देहरादून में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत

By

Published : Apr 19, 2023, 9:34 PM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत ट्यूलिप फार्म के पास बद्रीपुर जोगीवाला में 4 वर्षीय एक बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोग बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम कार्रवाई जा रही है.

बद्रीपुर, गोकुलधाम निवासी 4 वर्षीय जिगर पाल अपनी मां के साथ साथ पैदल स्कूल से वापस आ रहा था. तभी ट्यूलिप फार्म जोगीवाला के पास वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिसके कारण बच्चा गंभीर रूप में घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए निजी वाहन से बच्चे को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

पढे़ं-हरिद्वार निकाय चुनाव में परोसी गई थी स्पिरिट से बनी शराब, जहरीली शराब कांड की रिपोर्ट आई सामने

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके से ट्रेक्टर ड्राइवर अब्दुल वाजिद को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया गया. बच्चे के परिजनों की तहरीर के आधार पर ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

पढे़ं-योगी आदित्यनाथ के 'जबरा' फैन हुए धर्मनगरी के संत, 2024 लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से मांगा टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details