उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून आने वाली 4 ट्रेनें हुईं कैंसिल, 22 अक्टूबर तक नहीं मिलेगी राहत

ट्रेन से सफर करने वालो यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हरिद्वार-लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम चल रहा है. जिसके चलते अलग-अलग दिनों पर कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. ऐसे में 22 अक्टूबर तक ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी रहेगा.

देहरादून आने वाली 4 ट्रेनें हुईं कैंसिल

By

Published : Oct 17, 2019, 8:37 PM IST

देहरादूनः ट्रेन से सफर करने वालो यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हरिद्वार-लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम चल रहा है. जिसके चलते अलग-अलग दिनों पर कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. ऐसे में 22 अक्टूबर तक ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी रहेगा.

देहरादून आने वाली 4 ट्रेनें हुईं कैंसिल

येभी पढ़ेंःपंचायत चुनाव के बाद भी प्रदेश के 89 विकासखंडों में 41.17 फीसदी पद खाली, गरमाई सियासत

वहीं, बृहस्पतिवार से देहरादून कि तरफ आने और यहां से जाने वाली नैनी-दून जनशताब्दी, लिंक, शताब्दी, लाहोरी, बांद्रा एक्सप्रेस और सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. वहीं,उज्जैनी एक्सप्रेस देहरादून नहीं आएगी. रेलवे स्टेशन मास्टर सीता राम ने बताया कि हरिद्वार-लक्सर लाइन पर डबल ट्रैक का काम चलने के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं. जिस कारण पहले ही 4 गाड़ियां रद्द चल रही थीं और आज 4 गाड़ियां रद्द की गई हैं. कुल मिलाकर 8 ट्रेनें देहरादून रेलवे स्टेशन तक नहीं आ रही है. जिसके चलते यात्रियों को 22 अक्टूबर तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details