उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हो जाएं सावधान! उत्तराखंड पुलिस कर चुकी है मास्क न पहनने वाले 4 हजार लोगों पर केस दर्ज - cases of lockdown violation

प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले में 1653 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. मास्क न पहनने पर 4 हजार के ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है.

lockdown violation
मास्क न पहनने वालों पर एक्शन.

By

Published : Jun 4, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 2:18 PM IST

देहरादून:राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन तोड़ने वालों का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले में 1653 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान काटा जा चुका है, जबकि मास्क न पहनने पर 4725 और क्वारंटाइन का पालन न करने के चलते 483 लोगों पर चालान व मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन.

इतना ही नहीं, लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 211 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई चल रही है. इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का धंधा भी जारी है. ऐसे भी अभी तक आबकारी एक्ट के अंतर्गत 1112 मुकदमे दर्ज कर 1184 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं.

उत्तराखंड पुलिस बाजार में कर रही गश्त.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,145 पहुंची, आज मिले 60 नए मामले

राज्य में कोरोना संक्रमित संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले 488 पुलिसकर्मियों को अभीतक प्रदेशभर में क्वारंटाइन किया जा चुका है. ऐसे में स्वास्थ विभाग की क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने के बाद 314 पुलिसकर्मी सुरक्षित वापस ड्यूटी कर लौट चुके हैं. हालांकि, चंपावत में 2 और देहरादून में 1 पुलिस कर्मी सहित कुल तीन लोग अभी तक ड्यूटी के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details