उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट, 4 लोग निकले पॉजिटिव - Uttarakhand secretariat latest news

उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट करवाया गया. जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है .

4 people found positive in antigen test in secretariat
सचिवालय में कर्मचारियों का किया गया एंटीजन टेस्ट

By

Published : Sep 7, 2020, 9:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तराखंड सचिवालय में एंटीजन टेस्ट करवाया गया. जिसमें चार अधिकारी और कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

सोमवार को उत्तराखंड सचिवालय में सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी, अनुभाग में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट करवाया गया. इस टेस्ट में सोमवार को सचिवालय के चार अधिकारी और कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद

एंटीजन टेस्ट में सचिवालय प्रशासन के अनुसचिव, चिकित्सा-शिक्षा अनुभाग के समीक्षा अधिकारी, पीआरडी का जवान और विश्वकर्मा भवन में काम करने वाला एक सफाई कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ें:देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद

बेटा पैदा होने पर बांटे लड्डू, बाद में निकला कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि सचिवालय चिकित्सा-शिक्षा विभाग के अनुभाग में काम करने वाले एक समीक्षा अधिकारी ने पुत्र प्राप्ति की खुशी में सोमवार सुबह अपने विभाग के चारों अनुभागों में लड्डू बांटे. बाद में एंटीजन टेस्ट में यह समीक्षा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. समीक्षा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी अनुभागीं में काम करने वाले लोगों में दहशत है. जिन-जिन ने लड्डू खाए थे, वह अब पछता रहे हैं.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

इस घटना के बाद चिकित्सा और शिक्षा विभाग के चारों अनुभागों में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया. जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details