ऋषिकेश:उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने शुरुआती दौर में खासी तेजी पकड़ ली है. जिस तरह के तीर्थ यात्रियों को संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है और पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं. एक महीने के अंदर चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आ चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं.
पढ़ें-'प्रकाश' के अस्त होने से पिथौरागढ़ में शोक की लहर, सबसे कम उम्र में बने थे विधानसभा अध्यक्ष
पिछले साल भले ही चारधाम की यात्रा इस साल की अपेक्षा जल्दी शुरू हो गई थी, लेकिन तब भी इतने कम समय में चार लाख का आंकड़ा पार नहीं हुआ था. चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों में सबसे ज्यादा संख्या केदारनाथ धाम जाने वालों की है. इसके बाद बदरीनाथ और गंगोत्री है. यमुनोत्री में सबसे कम तीर्थयात्री आए है.