देहरादून: उत्तराखंड में वन विभाग के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शासन की तरफ से 4 आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.
उत्तराखंड वन विभाग में चार IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
उत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों के तबादले किये गये हैं.
वन विभाग में 4 आईएफएस अधिकारियों के तबादले
4 आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में किया गया बदलाव
- एसपी सुबुद्धि को फिर से मिली उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव की जिम्मेदारी.
- राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन में निदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे सुबुद्धि.
- उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक पद पर इंद्रपाल सिंह फिर से संभालेंगे जिम्मेदारी.
- कपिल कुमार जोशी को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन संरक्षण की जिम्मेदारी.
- नीना ग्रेवाल को परियोजना निदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक नियोजन जलागम की जिम्मेदारी दी गई हैं.
बता दें कि पूर्व में भी कोरोना संक्रमण के दौरान वन विभाग में बंपर तबादले किए गए थे. इसमें दो अधिकारियों को वापस पूर्व की तरह ही जिम्मेदारी दी गई है. जिनमें एसपी सुबुद्धि और इंद्रपाल सिंह का नाम शामिल है. इसके साथ ही 5 अन्य अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है.
- वन विभाग में सहायक वन संरक्षक बीवी मार्तोलिया को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की जिम्मेदारी दी गई.
- महिपाल सिरोही को प्रभारी उपनिदेशक राजाजी टाइगर पार्क बनाया गया.
- उमेश चंद्र तिवारी को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत की मिली जिम्मेदारी.
- नवीन चंद्र पंत को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर बनाया गया.
- रंगनाथ पांडे को प्रभारी उप निदेशक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी बनाया गया.
Last Updated : May 19, 2021, 9:16 PM IST