मसूरी:कोरोना के कहर को देखते हुए पहाड़ो की रानी मसूरी में 4 विदेशियों को क्वारंटाइन किया गया है. एलआईयू और आईबी ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों पर रह रहे लोगों को क्वारंटाइन किया.
एलआईयू और आईबी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 4 विदेशी, 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. वे अलग-अलग जगह लोगों के घरों पर रह रहे हैं. जिसमें दो यूएस और दो यूनाइटेड किंगडम के हैं. साथ ही फ्रांस से लौटी मसूरी की युवती का हालचाल भी लिया गया.