उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कुर्मांचल बैंक के विभिन्न शाखाओं से 4 करोड़ 80 लाख गायब, आरोपी फरार

राज्य के कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक के अलग-अलग शाखाओं से एटीएम द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं, बैंक सचिव अक्षय कुमार ने पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

bank robbery
कुर्मांचल बैंक में ठगी

By

Published : Dec 8, 2019, 5:05 PM IST

देहरादून:कुर्मांचल नगर सहकारी के अलग-अलग शहरों के बैंकों से एटीएम और चेक के माध्यम से ठगों ने करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. इस दौरान कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के सचिव ने साइबर क्राइम में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. वहीं, साइबर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए बैंक से सभी सीसीटीवी फुटेज मंगाए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

कुर्मांचल बैंक में ठगी.

बता दें कि कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के सचिव अक्षय कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए यह बताया कि जुलाई महीने में कैश मिलान के बाद बैंक से लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपए गायब मिले. इसमें 2 करोड़ 60 लाख रुपए एटीएम के जरिए और दो करोड़ 19 लाख रुपए चेक के माध्यम से निकाले गए हैं. इस पूरे मामले में बैंक की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और रिकॉर्ड भी इकट्ठा किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंं:दुष्कर्म या हत्या के आरोप साबित होने पर हटाए जाएं नेता : सुब्रह्मण्यन स्वामी

शिकायत के अनुसार किस शाखा से कितने रुपए हुए गायब

  • धर्मपुर शाखा से 78 लाख 45 हजार रुपए.
  • माता मंदिर मार्ग काशीपुर से 61 लाख रुपए.
  • वीर हकीकत राय मार्ग रुद्रपुर से 59 लाख रुपए.
  • वर्मा कंपलेक्स मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से 20 लाख 83 हजार रुपए.
  • ट्रांसपोर्ट नगर रामपुर रोड हल्द्वानी से 20 लाख 61 हजार रुपए.
  • मून होटल एंड रेस्टोरेंट सदर बाजार रानीखेत से 11 लाख 83 हजार रुपए.
  • गोपाल जी कांपलेक्स सदर बाजार हल्द्वानी से 5 लाख 51 हजार रुपए.
  • नजीबाबाद कोटद्वार स्थित एटीएम से 2 लाख 93 हजार निकाले गए हैं.

वहीं, एसटीएफ एसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कुर्मांचल बैंक में ठगी के मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी फुटेज मंगाए हैं. इसके साथ ही आरोपियों की पहचान को पूर्व में हुई इस तरह की घटनाओं का ब्योरा जुटाया जा रहा है. इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details