मसूरी: मसूरी के पास स्थित जौनपुर क्षेत्र के ग्राम बाण्डाचक में एक गौशाला भूस्खलन के चलते जमींदोज हो गयी. हादसे में चार मवेशियों की मौत हो गई है. जौनपुर क्षेत्र में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. मुख्य सड़कों से लेकर पगडंडियों की हालात बद से बदतर हो गई है. जगह-जगह भूस्खलन का सिलसिला जारी है.
भारी बारिश के कारण दसजुला क्षेत्र के ग्राम बाण्डाचक में चतर सिंह असवाल पुत्र गजे सिंह असवाल की गौशाला भूस्खलन के कारण गिर गई. घटना में एक जोड़ी बैल सहित दो गाय के बछड़े दब गए.