उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए 4 इलाके, लोगों ने ली राहत की सांस - Containment Zone

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से जहां हर कोई परेशान है तो वहीं, देहरादून जिले से राहत देनी वाली खबर है. जिले में आज 4 कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिये गए हैं.

Dehradun
देहरादून में कंटेनमेंट जोन से मुक्त 4 इलाके

By

Published : Jun 30, 2020, 10:13 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच देहरादून जिले से राहत देनी वाली खबर है. 28 दिन की अवधि पूरी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के बाद 4 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. जिसमें विकासनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाड़वाला, ग्रामसभा पसौली मौजा, लांघा वार्ड न-8, नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत बसंत विहार फेस-2 ट्रान्सफार्मर वाली गली और बलजीत सिंह सरदार वाली गली खुड़बुड़ा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जून के शुरुआती दिनों में जनपद देहरादून में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे थे, जिस कारण कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे जिस तरीके से कोरोना पॉजिटिव मरीज सही हो रहे हैं. वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटती जा रही है. इसी क्रम में आज 4 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है.

पढ़े-गहरी खाई में गिरा तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत, तीन घायल

वहीं, जनपद देहरादून में आज चार तो संक्रमण के बाद से कुल 36 कंटेनमेंट जोन मुक्त किये जा चुके हैं, जिसके बाद जिले में अब 19 कंटेनमेंट जोन ही रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details