मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही हैं. शहर में शुक्रवार को कुल 39 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. यहां एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गयी. वहीं 167 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.
कोरोना संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है. उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुरुवार को 74 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट व 91 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये हैं. जिसमें 39 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
बनाये गये कंटेनमेंट जोन
मसूरी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के तहत करीब दर्जन भर स्थानों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाया है. वहां रहने वाले लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. वहीं प्रशासन ने उनके लिए घर में ही दूध, सब्जी, राशन और दवा आदि पहुंचाने की व्यवस्था भी की है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. वे खुले आम बाजारों में घूम रहे हैं. जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा है कि वह खुद कंटेनमेट जोन की मॉनिटरिंग करेंगे. पुलिस की तैनाती करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कंटेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि व्यापार संघ और नगरपालिका के सहयोग से जहां पर भी कंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं, वहां पर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने की बात कही.
पढ़ें-मित्र पुलिस हर जगह मदद को तैयार, लेबर नहीं मिले तो ट्रक से उतारे ऑक्सीजन सिलेंडर
वन विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन
मसूरी वन प्रभाग कार्यालय प्रांगण में वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया. जिसमें बीस कर्मचारियों व उनके परिवारों को टीका लगाया गया. इस अवसर पर डीएफओ कहकशां नसीम ने बताया कि विभाग के कर्मचारी फील्ड में रहते हैं, जिसके कारण उनका टीकाकरण नहीं हो पाया था. जिस पर उन्होंने सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों को जो 45 वर्ष से अधिक है उन्हें वैक्सिनशन करने के लिए कहा.