देहरादून: पिछले एक सप्ताह से चर्चाओं में रहे पुरकल गांव के बौद्ध मठ शाक्य स्कूल के 39 बच्चे सकुशल नेपाल अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं. उत्तराखंड बाल आयोग ने बच्चों के सशुकल घर पहुंचने की जानकारी दी है. आयोग के मुताबिक बुधवार की शाम स्कूल की बस से 3 शिक्षकों के साथ सभी बच्चों को चंपावत के नेपाल बॉर्डर लाया गया.
जहां चंपावत जिला प्रशासन के अधिकारियों और नेपाली अधिकारियों की मदद से बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक नेपाल मूल के स्कूली बच्चों के घर पहुंचने के बाद उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है और बच्चों के परिजनों ने उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड बाल आयोग के साथ-साथ प्रशासन का आभार जताया है.
बाल आयोग के मुताबिक शाक्य स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट और प्रताड़ना मामले की जांच जारी है. आयोग ने डीएम देहरादून से इस संबंध में 15 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की है. वहीं, देहरादून पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:बौद्ध मठ मामला: पहले बच्चों से मारपीट विवाद और अब शिक्षक ने की खुदकुशी, गहराया रहस्य
बच्चों के मारपीट के बाद शिक्षक द्वारा किए गए सुसाइड मामले में अभी मृतक के परिजनों की ओर से किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है. मृतक शिक्षक के नेपाल में रहने वाले परिजनों ने देहरादून आने में असमर्थता जताते हुए शाक्य स्कूल प्रबंधन को ही बौद्ध समाज के रीति-रिवाज अनुसार से दाह संस्कार करने का आग्रह किया है.