देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 3848 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14,892 हो गई है. जबकि, 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1148 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें 12.42% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,67,272 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,37,537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.90% हो गई है. बीते 24 घंटे में उधम सिंह नगर के सिद्धि विनायक अस्पताल काशीपुर में 1, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1 की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.03% है.
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति. ये भी पढ़ेःरुड़की सिविल अस्पताल ICU सुविधा से हुआ लैस, स्टाफ की कमी पड़ सकती है भारी
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 1362 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, चंपावत में 67, हरिद्वार में 641, नैनीताल में 719, पौड़ी गढ़वाल 168, पिथौरागढ़ में 50, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी में 109, उधम सिंह नगर में 412 और उत्तरकाशी में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
उत्तराखंड में ओमीक्रोन की स्थितिःउत्तराखंड में ओमीक्रोन के अब तक कुल 8 मामले आ चुके हैं. नए साल की शुरूआत से पहले ही चार ओमिक्रोन के मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि बाकी 4 मरीज भी 14 दिन की आइसोलेशन के बाद ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में शनिवार को 41,181 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 67,10,846 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,47,470 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति. ये भी पढ़ेःश्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित 192 लोग कोरोना संक्रमित, 132 लोगों को किया होम आइसोलेट
काशीपुर में पहली मौतःकाशीपुर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में नगर निगम की टीम ने कोरोना संक्रमित मृतक के शव को कब्जे में लेकर कोरोना नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.
दरअसल, काशीपुर में मोहल्ला पक्काकोट निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की बीती 9 जनवरी को तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते उसे राजकीय अस्पताल लाया गया था. जहां रैपिड टेस्ट में उनके पॉजिटिव पाए जाने पर उसे काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.