मसूरी: शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर में शनिवार को 38 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ शहर के ब्लांहिसार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
मसूरी शहर में शनिवार को एंटीजन और आरटीपीसीआर मिलाकर कुल 230 लोगों की कोविड जांच की गई थी. वहीं, जांच की रिपोर्ट आने के बाद 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आये हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल किट देकर घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के 40 लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी है.
उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि शहर के ब्लांहिसार क्षेत्र में विगत दिनों में 11 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उक्त क्षेत्र को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.