उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल रेंज में ताबड़तोड़ ट्रांसफर, 38 इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने 38 इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर सूची जारी की है. इन्हें अलग-अलग जनपदों के साथ विजिलेंस, साइबर और एसटीएफ शाखा में स्थानांतरित किया गया है.

dig neeru garg
डीआईजी नीरू गर्ग

By

Published : Jan 4, 2021, 6:19 PM IST

देहरादूनःपुलिस मुख्यालय के गढ़वाल रेंज से 38 सिविल पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादलों की सूची जारी की गई है. पिछले काफी समय से दरोगा से इंस्पेक्टर प्रमोशन मिलने के बाद सभी निरीक्षक अपनी नवीन तैनाती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इससे पहले 30 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश भर में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने 86 नागरिक पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण गढ़वाल और कुमाऊं रेंज सहित अन्य शाखाओं में किए गए थे.

तब मुख्यालय ने आदेशित किया था कि ट्रांसफर किए गए इंस्पेक्टरों की नवीन तैनाती अगले 3 से 4 दिनों में रेंज स्तर पर जारी कर दी जाए. ऐसे में आज गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने 38 इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर सूची जारी की है. इन्हें अलग-अलग जनपदों के साथ विजिलेंस, साइबर और एसटीएफ शाखा में स्थानांतरित किया गया है.

गढ़वाल रेंज में इंस्पेक्टरों की तबादला सूचीः

-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को सिविल पुलिस हरिद्वार से देहरादून.

-इंस्पेक्टर पृथ्वी सिंह को जनपद देहरादून से हरिद्वार.

-इंस्पेक्टर खजान सिंह से जनपद हरिद्वार से उत्तरकाशी.

-इंस्पेक्टर विजय सिंह को जनपद देहरादून से पौड़ी.

-इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को जनपद हरिद्वार से गढ़वाल रेंज कार्यालय.

-इंस्पेक्टर विनय कुमार को पौड़ी गढ़वाल से उत्तरकाशी.

-इंस्पेक्टर सतवीर सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा से देहरादून.

-इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक को देहरादून से हरिद्वार .

- इंस्पेक्टर बचन सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा से टिहरी.

-इंस्पेक्टर कुलदीप रावत को जनपद देहरादून से चमोली.

- इंस्पेक्टर राकेश सिंह को जनपद पौड़ी गढ़वाल से हरिद्वार.

- इंस्पेक्टर किरण को जनपद देहरादून से गढ़वाल रेंज कार्यालय.

-इंस्पेक्टर मनोज को मुख्यमंत्री सुरक्षा से देहरादून.

पढ़ेंःदेहरादून में एक लाख 61 हजार छात्र देंगे सीबीएसई बोर्ड एग्जाम, कोविड की गाइडलाइन तय

-इंस्पेक्टर संतोष सिंह कुमार को जनपद हरिद्वार से पौड़ी.

-इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को जनपद हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल.

-इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह नेगी को जनपद उत्तरकाशी से देहरादून.

-इंस्पेक्टर मनोज कुमार नेगी को जनपद देहरादून से चमोली.

- इंस्पेक्टर अजय कुमार जाटव को जनपद देहरादून से रुद्रप्रयाग.

-इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को जनपद हरिद्वार से रुद्रप्रयाग.

-इंस्पेक्टर मुकेश सिंह चौहान को राज भवन सुरक्षा से हरिद्वार .

-इंस्पेक्टर दिनेश को उत्तरकाशी.

-इंस्पेक्टर पंकज देवरानी को जनपद देहरादून से टिहरी.

-इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को जनपद हरिद्वार से चमोली.

-इंस्पेक्टर विजय भारती को जनपद देहरादून से चमोली.

-इंस्पेक्टर बिहारीलाल को जनपद देहरादून से पौड़ी गढ़वाल.

-इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को जनपद हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल.

-इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को जनपद हरिद्वार से रुद्रप्रयाग.

-इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह रावत को जनपद देहरादून से टिहरी गढ़वाल.

-इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को जनपद हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल.

-इंस्पेक्टर अजय सिंह को जनपद हरिद्वार से उत्तरकाशी.

-इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रौतेला को जनपद रुद्रप्रयाग से चमोली.

-इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को सतर्कता मुख्यालय से देहरादून.

-इंस्पेक्टर प्रदीप पंत को विजिलेंस मुख्यालय से टिहरी गढ़वाल.

- इंस्पेक्टर चंद्र चंद्राकर नैथानी को विजिलेंस देहरादून से हरिद्वार.

-इंस्पेक्टर विनोद गुसाईं को एसटीएफ से पौड़ी गढ़वाल.

-इंस्पेक्टर भारत सिंह को साइबर क्राइम पुलिस थाना देहरादून से उत्तरकाशी.

- इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से हरिद्वार.

- इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा को साइबर क्राइम देहरादून थाना से हरिद्वार.

वहीं, गढ़वाल रेंज से 38 इंस्पेक्टरों के तबादले के मामले में डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के आदेश मुताबिक सभी कर्मचारियों के तबादले पारदर्शिता तरीके से पूरे किए गए हैं. पहाड़ और मैदानी इलाकों में नियुक्ति के नियम को भी इस ट्रांसफर आदेश में पालन किया गया है. वहीं, मुख्यालय आदेश के मुताबिक ट्रांसफर किए गए इंस्पेक्टरों से 3 तरह के विकल्प वाले नियम को भी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट रखकर ही तबादले किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details