उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आयोजित होगा 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा - Organized eye test camps in Uttarakhand

प्रदेश में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक उत्तराखंड में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाएगा व्यापक इस दौरान स्वास्थ्य विभाग लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करेगा.

37th National Eye Donation Fortnight
उत्तराखंड में आयोजित होगा 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

By

Published : Aug 19, 2022, 8:55 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम (National Blindness Control Program) के अंतर्गत सूबे में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (37th National Eye Donation Fortnight) आयोजित किया जायेगा. जिसे आगामी 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा. जिसके सफल आयोजन के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दिये गये हैं. राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के दौरान प्रदेशवासियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जायेगा.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 25 अगस्त से प्रदेशभर में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जायेगा. जिसके सफल आयोजन के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने बताया 25 अगस्त से 8 सितम्बर के बीच आयोजित राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के माध्यम से प्रदेशवासियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. साथ ही लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की शपथ लेने के लिये भी प्रेरित किया जायेगा.
पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक केस, त्रिवेंद्र ने कहा, हाकम सिंह बीजेपी नेता, लेकिन इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं

नेत्रदान पखवाड़े के दौरान सभी 13 जनपदों में ब्लॉक स्तर पर नेत्र परीक्षण शिविरों का भी आयोजन(Organized eye test camps in Uttarakhand) किया जायेगा. जहां पर लोगों की आंखों की जांच की जायेगी. साथ ही एएनएम एवं आशाओं के द्वारा विटामिन-ए की दवा वितरित की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य में नेत्र रोगियों के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिसके अंतर्गत राज्य सरकार मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन कर रोगियों को मुफ्त चश्मा भी उपलब्ध करा रही है. जिसका लाभ हजारों लोग उठा रहे हैं.
पढे़ं-बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

धन सिंह रावत(Health Minister Dhan Singh Rawat) ने बताया बताया साल 2017-18 में 37901 लोगों का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया. इसी तरह साल 2018-19 में 34538, साल 2019-20 में 33292, साल 2020-21 में 23160 और साल 2021-22 में 34267 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर आंख के लेंसों का निःशुल्क प्रत्यारोपण किया गया. उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन वर्षों में मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान को प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details