देहरादून: राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम (National Blindness Control Program) के अंतर्गत सूबे में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (37th National Eye Donation Fortnight) आयोजित किया जायेगा. जिसे आगामी 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा. जिसके सफल आयोजन के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दिये गये हैं. राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के दौरान प्रदेशवासियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 25 अगस्त से प्रदेशभर में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जायेगा. जिसके सफल आयोजन के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने बताया 25 अगस्त से 8 सितम्बर के बीच आयोजित राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के माध्यम से प्रदेशवासियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. साथ ही लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की शपथ लेने के लिये भी प्रेरित किया जायेगा.
पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक केस, त्रिवेंद्र ने कहा, हाकम सिंह बीजेपी नेता, लेकिन इसमें पार्टी का कोई दोष नहीं