विकासनगर: बीजेपी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान शनिवार को चकराता विधानसभा के चंदौऊ गांव पहुंची, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक परिवार बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिन्हें मधु चौहान ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान उन्होंने वहां एक सभा को संबोधित भी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि आज पूरा देश बीजेपी से जुड़ रहा है. एक बार फिर देश और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. जिससे परेशान होकर लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. आज चकराता विधानसभा क्षेत्र में भी तीन दर्जन परिवारों ने बीजेपी की सदस्या ली है.