उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहत: शुक्रवार को 8731 लोग हुए स्वस्थ, मिले 3626 नए संक्रमित, 70 मरीजों की मौत

शुक्रवार को बीते 24 घंटे में जहां 3626 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 8731 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है.

dehradun corona updates
dehradun corona updates

By

Published : May 21, 2021, 8:14 PM IST

Updated : May 21, 2021, 8:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिवि दर बढ़ कर 6.92% हो गई है, जो चिंता भी बात है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में जहां 3626 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 8731 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. बीते 24 घंटे में 70 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. वहीं शुक्रवार मार्च और अप्रैल में कोरोना से मरे 46 लोगों की जानकारी हॉस्पिटलों ने स्वास्थ्य विभाग को अब दी है. इन 46 लोगों में तीन देहरादून और 43 हरिद्वार से थे.

3626 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 63,373 पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 307566 केस मिले हैं, जिसमें 233266 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.87% से बढ़कर 75.84% हो गया है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5600* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.82% है.

पढ़ें- प्रकृति का एक ऐसा योद्धा जिसने पद्मश्री ठुकराई, बहुगुणा की यादें

वहीं, अभीतक प्रदेश में 504,921 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 203,480 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में शुक्रवार को 14321 लोगों को वैक्सीन लगी.

शुक्रवार को मौते के आंकड़े

  • देहरादून में सबसे ज्यादा 43 लोगों की मौत हुई.
  • नैनीताल और उधमसिंह नगर में 6-2 मरीजों ने दम तोड़ा.
  • हरिद्वार में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
  • इसके अलावा पौड़ी में 10 की मौत हुई
  • चमोली और चंपावत में 1-1 मरीज की मौत हुई है.
Last Updated : May 21, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details