देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिवि दर बढ़ कर 6.92% हो गई है, जो चिंता भी बात है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में जहां 3626 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 8731 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. बीते 24 घंटे में 70 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. वहीं शुक्रवार मार्च और अप्रैल में कोरोना से मरे 46 लोगों की जानकारी हॉस्पिटलों ने स्वास्थ्य विभाग को अब दी है. इन 46 लोगों में तीन देहरादून और 43 हरिद्वार से थे.
3626 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 63,373 पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 307566 केस मिले हैं, जिसमें 233266 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.87% से बढ़कर 75.84% हो गया है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5600* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.82% है.