देहरादून:पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इमरजेंसी में देहरादून जेल से पैरोल पर रिहा हुए 36 कैदी ''लापता'' है. इन कैदियों की धरपकड़ के लिए जेल प्रशासन ने पुलिस और जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस लापता कैदियों की धरपकड़ प्रभावी रूप से नहीं कर पा रही है.
दरअसल, पिछले साल कोरोना का खतरे को देखते हुए कोर्ट के आदेश पर कुछ कैदियों को पैराल पर रिहा किया गया था. देहरादून की सुद्धोवाला जेल के जेल अधीक्षक पवन कोठारी ने बताया कि मारपीट व चोरी चकारी जैसे छोटे अपराधों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई कैदी जेल में बंद हैं. जिन्हे पिछले साल मार्च में छह माह की पैरोल पर छोड़ा गया था. समय सीमा खत्म होने के बाद कुछ कैदी तो वापस आ गए थे. कुछ वापस नहीं आए थे, जिनके लिए पुलिस को पत्र लिखा गया था. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन अभी भी 36 कैदी ऐसे है, जो लापता है.