देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. आज कोरोना के 334 नए मरीज मिले हैं, जबकि 257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1359 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 14.69% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,032 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 91,920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.73% है. वहीं, इस साल अब तक 289 मरीजों की मौत हुई है.