उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर 332 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुरस्कार, 145 को CM करेंगे सम्मानित - उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह

स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के 332 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को किया सम्मानित जाएगा. 187 पुलिसकर्मी और अधिकारी को डीजीपी सम्मानित करेंगे. जबकि 145 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 9, 2021, 10:31 PM IST

देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के सैकड़ों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि सेवा के आधार एवं विशिष्ट कार्य के लिए 332 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सीएम सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा. 187 पुलिसकर्मी और अधिकारी को डीजीपी सम्मानित करेंगे. जबकि 145 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सीओ एवं आरक्षी को सराहनीय सेवा के लिए सेवा आधार पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा. सीओ एवं दारोगा को विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा 6 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा जाएगा.

वहीं 6 अधिकारियों व 6 कर्मचारियों को विशिष्ठ कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा 17 अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार देगी नौकरी, समूह 'क' और 'ख 'में मिलेगी जगह

उन्होंने आगे बताया कि 187 अधिकारियों व कर्मचारियों को कुंभ मेला ड्यूटी के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया जाएगा. 44 को कानून व्यवस्था एवं अन्य प्रकरणों में विशिष्ठ कार्य के लिए पदक और 112 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण के दौरान मिशन हौसला में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details