उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

33 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए IAS एकेडमी सील - Corona Virus in Uttarakhand

मसूरी के एलबीएस अकादमी में 33 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अभी 428 ट्रेनी अधिकारी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं. अकादमी को 48 घंटों के लिये सील किया गया है ताकि पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा सके.

Mussoorie corona
LBS अकादमी में फटा कोरोना बम

By

Published : Nov 20, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 11:49 AM IST

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में कोरोना बम फटा है. शुक्रवार को अकादमी में 33 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अकादमी प्रशासन ने मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. 33 ट्रेनी अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अकादमी के 5 हॉस्टल को सील कर दिया गया है.

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में फिलहाल 428 ट्रेनी अधिकारी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं. जिसमें 33 अधिकारी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित पाए गये अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. 150 लोगों की जांच कराई गई है, बाकी की जांच कराई जाएगी.बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रेनी अधिकारी ट्रेकिंग पर गए थे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना वायरस का 'सफरनामा', जानिए कब-क्या हुआ?

बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी द्वारा परिसर में ही आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है. जिसमें 50 बेड स्थापित किए गए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उनको दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है. अकादमी प्रशासन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में भी जुट गया है. डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है.

वर्तमान में अकादमी के 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि केंद्रीय सेवाओं के 428 प्रशिक्षु अधिकारी कैंपस में हैं.

Last Updated : Nov 21, 2020, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details