उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 33 नए संक्रमित, 28 मरीजों ने कोरोना को दी मात - उत्तराखंड न्यूज

24 जुलाई शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 33 नए केस मिले हैं. वहीं, 28 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

uttarakhand corona cases
उत्तराखंड में कोरोना

By

Published : Jul 24, 2021, 8:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से कोरोना के केसों में गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 28 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 611 रह गई है. वहीं, शनिवार को प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,673 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,27,692 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,359 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.91% है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.15 है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार के मेला अस्पताल में RT-PCR लैब शुरू, रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार

जिलेवार आंकड़ों पर नजर:24 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो बागेश्वर में 2, देहरादून में कोरोना के 8 केस मिले हैं. हरिद्वार में 1 और नैनीताल में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़ में 11 और उत्तरकाशी में 3 मरीज मिले हैं. जबकि, उधम सिंह नगर से 4 केस सामने आए हैं. उधर, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में कोई नया केस सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details