देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से कोरोना के केसों में गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 28 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 611 रह गई है. वहीं, शनिवार को प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,673 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,27,692 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,359 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.91% है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.15 है.