देहरादून: लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमों के उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के मामलों में पुलिस ने 22 मई को 51 मुकदमे दर्ज कर 364 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस ने अभ तक पूरे प्रदेश में 3221 मुकदमे दर्ज कर 20,320 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
उत्तराखंड: लॉकडाउन उल्लंघन में 20 हजार से ज्यादा गिरफ्तारियां - मोटर व्हीकल एक्ट
उत्तराखंड में लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमों के उल्लंघन के मामलेे बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने 22 मई को 51 मुकदमे दर्ज कर 364 लोगों को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन उल्लंघन में 3221 मुकदमें दर्ज, 20,320 गिरफ्तार
पढ़े-Board Exam 2020: बची हुई परीक्षाओं के लिए डेडलाइन तय
इसके साथ ही पुलिस ने पूरे प्रदेश में 4 हजार 495 वाहनों का चालान और 6 हजार 950 वाहनों को सीज कर 2 करोड़ 43 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.